#1 इन्टेगरल कोच फैक्ट्री चेन्नई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय रेल कोच एक्सपो का आयोजन
रेल कोचों तथा ट्रेनों के सेटों पर फोकस करने के लिए पहली बार अंतर्राष्ट्रीय रेल कोच एक्सपो(आईआरसीई) का आयोजन 17 से 19 मई, 2018 तक आईसीएफ, आरपीएफ, परेड ग्राउंड चेन्नई में किया जा रहा है.
एक्सपो में रेल कोच, उपकरण बनानी वाली नामी कंपनियां अपनी टेक्नोलॉजी और उत्पाद प्रस्तुत करेंगी. एक छत के नीचे विभिन्न सप्लायरों को एक जगह लाने और मेक इन इंडिया के लिए समन्वय बनाने का यह अनूठा मंच होगा.
100 से अधिक प्रदर्शक कंपनियां, 10 से अधिक देशों से आएंगी.
विशेष रेल कोच और ट्रेनों के सेट भारत में पहली बार दिखाई जाएंगे.
|
#2 अदन की खाड़ी में चक्रवाती तूफान ‘सागर’
देश के कई हिस्से में आंधी-तूफान के बीच कई तटीय राज्यों को चक्रवाती तूफान सागर को लेकर चेतावनी जारी की गई है. अदन की खाड़ी में यह चक्रवात उठा है.
मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में चक्रवाती तूफान ‘सागर’ की चेतावनी दी है. मछुआरों को समुद्र से लौटने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक अदन की खाड़ी में समुद्री चक्रवात ‘सागर’ उठा है. अगले 12 घंटों में यह भारत की ओर बढ़ेगा. इससे पश्चिम, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है.
|
#3 सीआईए की पहली महिला निदेशक बनीं जिना हास्पेल
अमेरिकी सीनेट ने जिना हास्पेल को सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) का अगला निदेशक बनाए जाने की पुष्टि कर दी है. वह सीआई की पहली महिला निदेशक होंगी.
वह अफ्रीका, यूरोप और विश्व में कई खुफिया जगहों पर काम कर चुकी हैं. पिछले साल उन्हें सीआईए का उप-निदेशक चुना गया था.
|
#4 दूरसंचार विभाग ने दी ई-सिम को मंजूरी
सरकार ने देश में ई-सिम के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. इससे अब उपभोक्ताओं को सेवा प्रदाता बदलने पर नया सिम खरीदने की जरूरत नहीं होगी.
दूरसंचार विभाग ने इसके साथ ही प्रति उपभोक्ता मोबाइल कनेक्शन की अधिकतम सीमा बढ़ाकर 18 कर दी है.
इनमें से नौ सिम का इस्तेमाल सामान्य मोबाइल फोन सेवाओं के लिए किया जा सकता है जबकि शेष नौ सिम मशीन-टू-मशीन संवाद के लिए लिये जा सकते हैं.
विभाग ने इसके पहले मशीन-टू-मशीन संवाद के सभी सिम का 13 अंकों के होने का निर्देश दिया था.
Hot Facts
subscriber identification module (SIM)
|
#5 एलन मस्क ने पहली बार ‘लूप’ परियोजना पर जानकारी सार्वजनिक की
प्रसिद्ध स्पेस एक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में ‘लूप’ परियोजना पर जानकारी साझा की तथा बताया कि यह प्रोजेक्ट समाप्ति की ओर है तथा जल्द ही आम लोगों के लिए निःशुल्क डेमो हेतु इसे आरंभ किया जायेगा.
एलन मस्क द्वारा इनस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर की गई जिसमें टनल की कार्यप्रगति के बारे में दिखाया गया है. एलन मस्क द्वारा 2016 में टनल (सुरंग) का भविष्य तलाशने के लिए द बोरिंग कंपनी की स्थापना की गई थी.
Hot Facts
लूप/ हाइपरलूप – लूप अथवा हाइपरलूप परिवहन की एक ऐसी तकनीक है जिसमें बड़े-बड़े पाइपों के अंदर वैक्यूम या निर्वात जैसा माहौल तैयार कर वायु की अनुपस्थिति में पॉड जैसे वाहन में बैठकर 1000 से लेकर 1300 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से यात्रा की जा सकती है.
इस तकनीक में अग्रणी विभिन्न कंपनियों ने भारत में विभिन्न मार्गों पर हाइपरलूप के निर्माण का प्रस्ताव रखा है. डिनक्लिक्स ग्राउंडवर्क्स कंपनी ने दिल्ली-मुंबई मार्ग पर, ऐकॉम ने बेंगलुरु-चेन्नई मार्ग पर हाइपरलूप के निर्माण में रूचि जताई है.
|
#6 उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने किया नाव में बैठक का आयोजन
उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने टिहरी जलाशय पर मरीना नामक एक नाव में एक बैठक आयोजित की.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मंत्रिमंडल की बैठक में उपस्थित थे.
विशेष रूप से, पहली बार राज्य की राजधानी के बाहर एक मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई थी.
प्रसिद्ध टेहरी बांध भागीरथी नदी पर स्थित है.
Hot Facts
उत्तराखंड राजधानी – देहरादून, मुख्यमंत्री – त्रिवेन्द्र सिंह रावत, राज्यपाल – कृष्णा कांत पॉल
|
#7 पूर्वोत्तर को पश्चिमी तट से जोड़ने वाली पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन(पीसीईटी) का परिचालन शुरु
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने पूर्वोत्तर क्षेत्र को पश्चिमी तट से जोड़ने वाली पार्सल कार्गो ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया है. यह ट्रेन एक महीने में दो बार चलेगी.
यह ट्रेन असम के न्यू गुवाहाटी से महाराष्ट्र के कल्याण के बीच चलेगी. बीच रास्ते में यह न्यू जलपाईगुड़ी और कलुमना गुड्स शेड में रूकेगी. इस ट्रेन के जरिये किसान चाय, सुपारी, अनानास, जूट, बागवानी उत्पाद और बेंत के फर्नीचर जैसे अपने उत्पादों की मुम्बई, बैंगलुरू, नागपुर और पुणे आदि जगहों के खुदरा बाजारों में मार्केटिंग कर सकेंगे.
एक अकेली ऐसी ट्रेन 52 ट्रकों के बराबर सामान ढ़ो सकती है. इससे कार्बन का उत्सजर्न कम होगा जो हरित भारत के निर्माण में योगदान करेगा और साथ ही ईंधन के आयात के मामले में विदेशी मुद्रा की बचत सुनिश्चित करेगा
|
#8 प्रधानमंत्री जोजिला सुरंग आधारशिला रखेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 19 मई को लेह के जाइव-स्तल में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला सुरंग का कार्य शुरू करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
14 किलोमीटर लम्बी जोजिला सुरंग भारत की सबसे लम्बी सड़क सुरंग और एशिया की सबसे लम्बी दो विपरीत दिशाओं वाली सुरंग होगी.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने इस वर्ष के शुरू में 6800 करोड़ रुपये की कुल लागत से एनएच-1ए के श्रीनगर-लेह सेक्शन पर बालटाल और मीनामार्ग के बीचनिर्गम सुरंग के साथ दो विपरीत दिशाओं वाली दो लेन की सुरंग के निर्माण, परिचालन और रख-रखाव की मंजूरी दे दी थी.
इस सुरंग के निर्माण से श्रीनगर, कारगिल और लेह के बीच हर मौसम में संपर्क प्रदान किया जा सकेगा. यह मार्ग वर्ष के अधिकांश हिस्से में बर्फ से ढका रहता है और अक्सर यहां बर्फीले तूफान आते हैं.
|
#9 नीति आयोग की तीन दिवसीय ‘उद्यम पूंजी संगोष्ठी 2018’ का शुभारंभ
नीति आयोग विशेष पहल करते हुए विजन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से ‘उद्यम पूंजी संगोष्ठी 2018’ का आयोजन कर रहा है, ताकि फ्रांस और भारत के बीच आर्थिक रिश्तों को प्रगाढ़ किया जा सके.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुअल मैक्रॉन के दौरे के बाद फ्रांस के 20 सबसे बड़े उद्यम पूंजी और प्राइवेट इक्विटी फंड निवेश अवसरों की तलाश में भारत आ रहे हैं.
Hot Facts
नीति आयोग – स्थापना – 01 जनवरी 2015, उपाध्यक्ष – राजीव कुमार, CEO – अमिताभ कांत
|
#10 NMDC को कारपोरेट सामाजिक दायित्व श्रेणी में 2018 के लिए एसएंडपी प्लैट्स ग्लोबल मेटल पुरस्कार
सार्वजनिक उपक्रम एनएमडीसी लिमिटिड ने कारपोरेट सामाजिक दायित्व श्रेणी में 2018 के लिए एसएंडपी प्लैट्स ग्लोबल मेटल पुरस्कार प्राप्त किया है.
कंपनी को यह पुरस्कार 17 मई, 2018 को लंदन में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया. एनएमडीसी ने पुरस्कार के लिए नामित दुनिया की 12 बड़ी कंपनियों के बीच यह पुरस्कार हासिल किया.
इस पुरस्कार की शुरूआत के बाद कारपोरेट सामाजिक दायित्व की श्रेणी में पहली बार किसी भारतीय कंपनी को पुरस्कृत किया गया है.
एसएंडपी प्लैट्स ग्लोबल मेटल पुरस्कार कंपनियों को उनके नवाचार और उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है.
Hot Facts
NMDC – मुख्यालय – हैदराबाद, स्थापना – 1958, अध्यक्ष – श्री एन. बिजेंद्र कुमार
एनएमडीसी लौह अयस्क खनन क्षेत्र की भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. इसका सालाना उत्पादन 35 मिलियन टन है. घरेलू बाजार में इसकी हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है.
|
Post a Comment