31 MAY CURRENT AFFAIRS WITH PDF FILE
31 MAY CURRENT AFFAIRS#
1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम(UNEP) ने किस हवाईअड्डे को दुनिया के पहले
पूर्ण सौर उर्जा संचालित हवाईअड्डे के रूप में मान्यता दी ?
(A) नई दिल्ली
(B)
कोचीन
(C)
देहरादून
(D) बेंगलुरु
विशेष :-
Ø संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(यूएनईपी) के बारे में:
Ø जून 1972 में मानव पर्यावरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन द्वारा इसकी स्थापना की गई थी. इसका मुख्यालय नैरोबी, केन्या में है.
Ø संयुक्त राष्ट्र की यह निकाय सतत विकास लक्ष्य को पूरा करने
के लिए संगठनों और सरकारों के साथ भागीदारी में विकास के लिए काम करती है.
Ø 28 मई, 2018 को, संयुक्त
राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे कोदुनिया के
पहले पूर्ण सौर ऊर्जा संचालित हवाई अड्डे के रूप में मान्यता दी.
Ø यह केरल का सबसे
बड़ा और व्यस्ततम हवाई अड्डा है और 1999 में इसका निर्माण किया गया था.
Ø यह 15 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन करता है. यह हवाई अड्डा रोजाना 50000 यूनिट बिजली का उपभोग करता है और पूरी तरह से
सौर ऊर्जा पर निर्भर है.
Ø यह सार्वजनिक
निजी भागीदारी (पीपीपी) में बनाया जाने वाला पहला हवाई अड्डा था.
2.बिजली खरीद में बिजली उत्पादकों और बिजली विवरण
कंपनियों के बिच पारदर्शिता लेने के लिए कौनसा एप और पोर्टल लांच किया गया ?
(A)
प्राप्ति
(B) बिजली पे
(C)
बिल पे
(D) भुगतान
विशेष :-
Ø
विद्युत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री आर.के.
सिंह ने 29
मई को वेब पोर्टल
तथा ऐप प्राप्ति (भुगतान पुष्टि
और उत्पादकों के चालान में पारदर्शिता लाने के लिए बिजली खरीद विश्लेषण) www.praapti.in, लांच किया.
Ø प्राप्ति ऐप
तथा वेब पोर्टल बिजली खरीद
में बिजली उत्पादकों और बिजली वितरण कंपनियों के बीच पारदर्शिता लाने के लिए
विकसित किया गया है.
3.रक्षा अधिग्रहण परिषद(DAC) ने रक्षा बलों के
लिए कितने करोड़ से अधिक के उपकरण खरीदने की स्वीकृति दी ?
(A)
4900 करोड़
(B)
5900 करोड़
(C)
6900
करोड़
(D)
7900 करोड़
विशेष :-
Ø
रक्षा अधिग्रहण परिषद – देश की रक्षा एवं सुरक्षा में सुधार हेतु की
जाने वाली खरीद और अधिग्रहण के लिए 11 अक्टूबर 2001 को रक्षा अधिग्रहण परिषद की स्थापना की गई.
रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) रक्षा मंत्रालय के तहत एक व्यापक संरचना, रक्षा खरीद योजना प्रक्रिया के समग्र
मार्गदर्शन के लिए गठित की गई थी.
Ø रक्षा
अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने 28 मई 2018 को रक्षा बलों के लिए उपकरणों की खरीद को
मंजूरी दे दी हैं. यह बैठक रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई.
Ø डीएसी ने
रक्षा बलों के लिए 6900 करोड़ से अधिक के उपकरण खरीद की स्वीकृति दी.
Ø स्वदेशीकरण को
भारी प्रोत्साहन देते हुए और भारत की बढ़ती तकनीकी शक्ति को स्वीकार करते हुए रॉकेट लांचर
के लिए थर्मल इमेजिंग (टीआई) नाइटसाइट्स की खरीद ‘बाय (इंडियन)
आईडीडीएण श्रेणी के अंतर्गत स्थापित भारतीय वेंडरों के माध्यम से की जाएगी.
4. कोल इंडिया का पहला थर्मल पावर प्लांट कहा
स्थापित किया जायेगा ?
(A)
तमिलनाडु
(B)
झारखण्ड
(C)
ओड़िसा
(D)
महाराष्ट्र
विशेष :-
Ø कोल इंडिया
लिमिटेड – मुख्यालय – कोलकात, स्थापना – नवम्बर 1975, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक – अनिल कुमार झा,
Ø ओड़िसा – राजधानी – भुवनेश्वर, मुख्यमंत्री – नवीन पटनायक, राज्यपाल – प्रो. गणेशी लाल
Ø कोल इंडिया
लिमिटेड (CIL) ओडिशा में देश का अपना
पहला थर्मल पावर प्लांट स्थापित करेगा.
Ø इस परियोजना
को CIL की सहायक
कंपनी, महानदी
कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) के द्वारा
लागू किया जाएगा.
Ø 1,600 मेगावॉट की क्षमता वाले बिजली संयंत्र को
ओड़िसा के सुंदरगढ़ जिले में स्थापित किया जाएगा.
Ø NTPC लिमिटेड इसमें संयुक्त उद्यम भागीदार होगा और
इसकी हिस्सेदारी लगभग 49 फीसदी होगी.
5.भारत,अमेरिका,जापान गुभाम में किस सैन्य संगठन
अभ्यास में हिस्सा लेगे ?
(A)
मालाबार
अभ्यास
(B)
सूर्य किरण अभ्यास
(C)
गांडीव विजय
(D)
थंडर बोल्ट अभ्यास
विशेष :-
Ø
मालाबार अभ्यास – यह भारत, अमेरिका और जापान के बीच एक त्रिपक्षीय अभ्यास
है और पिछले गैर-स्थायी प्रतिभागी ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर थे. सालाना अभ्यास 1992 में शुरू हुआ था.
Ø 28 मई, 2018 को, भारत, अमेरिका और जापान गुआम में मालाबार अभ्यास में भाग लेंगे.
Ø यह अभ्यास
मुख्य रूप से पनडुब्बी
विरोधी युद्ध पर ध्यान केंद्रित करेगा.
Ø भारत की ओर से, इसकी आईएनएस सह्याद्री, मिसाइल कार्वेट आईएनएस कामोर्टा और बेड़े टैंकर आईएनएस शक्ति और पी –8 आई लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान अभ्यास में भाग लेंगे.
6. गिनी के प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली
?
(A)
इब्राहीम
कैसोरी फोफाना
(B)
ममादी युला
(C)
निकोलस मादुरो
(D)
जस्टिन ट्रुडो
विशेष :-
Ø
गिनी – राजधानी – कोनाक्री, मुद्रा – गिनीयन फ्रांक
(1 INR
– 132.7 GNF)
Ø इब्राहिमा
कैसोरी फोफाना ने गिनी के प्रधान मंत्री के रूप में प्रभार संभाला. उन्होंने 17 मई को ममादी यूला द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद प्रभार संभाला है.
Ø इससे पहले, इब्राहिमा कैसोरी फोफाना सार्वजनिक निवेश और
निजी क्षेत्र के संबंधों के प्रभारी मंत्री थे.
7. निम्न में से किस FMCG कंपनी ने BSNL के साथ
मिलकर स्वदेशी समृद्धि सिम लांच की ?
(A)
हिन्दुस्तान युनिलीयर
(B)
पतंजलि
(C)
आईडिया
(D)
ITC
विशेष :-
Ø
पतंजलि आयुर्वेद – स्थापना – जनवरी 2006, मुख्यालय – हरिद्वार, संस्थापक – स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालक्रष्ण
Ø 27 मई 2018 को, पतंजलि के सह-संस्थापक बाबा रामदेव ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ
गठबंधन में स्वदेशी
समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च किया.
शुरुआत में, पतंजलि के केवल कर्मचारी और पदाधिकारी स्वदेशी
समृद्धि सिम कार्ड के लाभ उठा सकते हैं.
पूर्ण लॉन्च होने के बाद, लोग इस कार्ड
का उपयोग करते हुए पतंजलि
उत्पादों पर 10% छूट का लाभउठा सकते हैं.
Ø कार्ड क्रमशः 2.5 लाख रुपये और 5 लाख रुपये के मेडिकल और लाइफ इंश्योरेंस कवर भी प्रदान करता है. सड़क
दुर्घटना के मामले में कवर का लाभ उठाया जा सकता है.
8.तमिलनाडु सरकार ने थुथुकुडी में स्टरलाइट
ताम्बा संयंत्र को हमेशा के लिए बंद करने का आदेश दिया ये किस व्यावसायिक संसथान
का है ?
(A)
वेदांत
समूह
(B)
बिरला समूह
(C)
टाटा समूह
(D)
रिलायंस समूह
विशेष :-
Ø वेदान्ता
समूह – संथापक – अनिल अग्रवाल
Ø Vedanta Resources plc is a global diversified metals and
mining company with its headquarters in London, United Kingdom.
Ø तमिलनाडु – राजधानी – चैन्नई, मुख्यमंत्री – के. प्लानीस्वामी, राज्यपाल – बनवारीलाल पुरोहित
Ø तमिलनाडु के
तूतीकोरिन (थुथुकुड़ी) में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच राज्य सरकार
ने स्टरलाइट कॉपर वेदांता लिमिटेड के यूनिट को हमेशा के लिए बंद करने का आदेश दे दिया है.
Ø वेदान्ता समूह
द्वारा संचालित स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के इस संयंत्र को बंद करने की मांग को लेकर
तूतीकोरिन में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की फायरिंग में कम से कम 13 व्यक्ति मारे गये और सैकड़ों जख्मी हुए, जिसके बाद पूरे प्रदेश में तनाव व्याप्त हो गया
था.
Ø स्थानीय लोग कथित प्रदूषण से स्वास्थ संबंधी अनेक परेशानियों और गिरते हुये भूजल स्तर को लेकर यह संयंत्र बंद करने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद सरकार ने इस स्टारलाइट प्लांट को हमेशा के लिए बंद करने का आदेश दिया.
9.किस राज्य ने अपशिष्ट जल के पुनःउपयोग की निति की शुरुआत की ?
(A)
तेलगांना
(B)
गुजरात
(C)
गोवा
(D)
हिमाचल प्रदेश
विशेष :-
Ø
गुजरात – राजधानी – गांधीनगर
Ø
मुख्यमंत्री – विजय रुपानी
Ø
राज्यपाल – ओ. पी. कोहली
Ø
गुजरात सरकार ने ‘उपचारित अपशिष्ट जल के पुन: उपयोग की नीति’ का अनावरण किया जिसका उद्देश्य नर्मदा नदी जैसे
ताजा जल स्रोतों पर राज्य की निर्भरता को कम करना है.
Ø
यह नीति उपचारित अपशिष्ट जल के उपयोग को बढ़ावा देगी और सीवेज उपचार संयंत्रों की स्थापना का
अवलोकन करेगी.
Ø उपचारित पानी
का उपयोग औद्योगिक इकाइयों, थर्मल पावर
प्लांट्स, बागवानी और
निर्माण क्षेत्रों में किया जाएगा.
1 10 किस खिलाडी को सामाजिक कल्याण के लिए सबसे
प्रेणादायक आइकोन ऑफ़ द ईयर से सम्मानित किया गया ?
(A)
विराट कोहली
(B)
सचिन तेदुलकर
(C)
महेंद्रसिंह धोनी
(D)
युवराज
सिंह
विशेष :-
Post a Comment