6 March 2019 Current Affairs | Daily Current Affairs | Current Affairs In Hindi
Daily Current Affairs
Q.1. हाल ही में आजादी के दीवाने नामक संग्रहालय का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
a. मुंबई
b. कोलकाता
c. नई दिल्ली
d. इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में स्कूली बच्चों के लिए युवा विज्ञान कार्यक्रम किसने लांच किया है ?
a. शिक्षा मंत्रालय
b. ISRO
c. नीति आयोग
d. इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में फाल ईगल 2019 सैन्य अभ्यास को समाप्त करने का निर्णय किस देश ने लिया है ?
a. अमेरिका
b. दक्षिण कोरिया
c. उपर्युक्त दोनों
d. इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू किस देश की यात्रा पर गये
हैं ?
a. कम्बोडिया
b. सिंगापुर
c. पराग्वे
d. इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में ल्यूक पेरी का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a. लेखक
b. पत्रकार
c. अभिनेता
d. इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में जारी ICC महिला क्रिकेट की नवीनतम रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहीं हैं ?
a. शिखा पांडे
b. झूलन गोस्वामी
c. डेन वैन नीकेर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में इंडियन बैंक को किस राज्य ने सर्वश्रेष्ठ बैंक का पुरस्कार दिया है ?
a. मणिपुर
b. अरुणाचल प्रदेश
c. तमिलनाडु
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में नीति आयोग की डेल्टा रेंकिंग में किस जिले को शीर्ष महत्वाकांक्षी जिला घोषित किया गया है?
a. वाराणसी
b. हैलाकांडी
c. गोरखपुर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में आयी NARSS की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कितने | प्रतिशत शौचालय का उपयोग होता है ?
a. 84%
b. 96%
c. 79%
d. इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में महिला व्यापार और क़ानून रिपोर्ट किसने जारी की है ?
a. संयुक्त राष्ट्र
b. विश्व बैंक
c. WH0
d. इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में जारी कंज्यूमर कॉन्फिडेंस सर्वे में कौनसा देश शीर्ष पर रहा है ?
a. इटली
b. फ्रांस
c. भारत
d. इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a. समर्थ मित्तल
b. भगवान लाल साहनी
c. उमंग जोशी
d. इनमें से कोई नहीं
pdf file download - clickसाप्ताहिक करंट अफेयर्स मार्च
- राष्ट्रीय पेंशन योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का शुभारंभ
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के गांधी नगर में श्रमयोगी मानधन योजना का शुभारंभ किया.
- इस वर्ष फरवरी में अंतरिम बजट में असंगठित क्षेत्र के कार्मिकों और मजदूरों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना की घोषणा की गई थी.
- जो लोग इस योजना का लाभ उठाएंगे उनमें साठ वर्ष की आयु के बाद तीन हजार रूपए की नियमित मासिक पेंशन तय है.
- इस योजना से असंगठित क्षेत्र के दस करोड़ कार्मिक लाभान्वित होंगे.
- प्रधानमंत्री द्वारा एक राष्ट्र एक कार्ड का शुभारंभ
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में परिवहन गतिशीलता के लिए एक राष्ट्र एक कार्ड का शुभारंभ किया.
- यह स्वदेशी स्वचालित किराया संग्रह प्रणाली एक राष्ट्र एक कार्ड मॉडल पर आधारित है.
- नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) देश में अपने किस्म का ऐसा पहला कार्ड है.
- भारत-बंगलादेश सीमा पर इलेक्ट्रोनिक सीमा निगरानी प्रणाली का उद्घाटन
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने असम के धुबरी जिले में भारत-बंगलादेश सीमा पर इलेक्ट्रोनिक सीमा निगरानी प्रणाली का शुभारंभ किया.
- धुबरी जिले में 61 किलोमीटर के सीमा क्षेत्र में बरसात के दौरान निगरानी कार्य काफी कठिन होती है.
- बह्रमपुत्र नदी इस क्षेत्र से बंगलादेश में प्रवेश करती है और यहां से उसकी कई शाखाएं निकलती हैं.
- परीक्षा दृष्टि
- बांग्लादेश - राजधानी - ढाका, प्रधानमंत्री - शेख हसीना, मुद्रा - टाका (1 INR - 1.2 BDT)
- असम - राजधानी - दिसपुर, मुख्यमंत्री - सर्वानंद सोनोवाल, राज्यपाल - प्रो. जगदीश मुखी
- ग्राम समृद्धि योजना: असंगठित खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में सहायता के लिए नई योजना
- ग्राम समृद्धि योजना, विश्व बैंक और भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित 3,000 करोड़ रुपये की योजना है, जो खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्रित असंगठित खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को मजबूत करने के लिए है.
- इस योजना में 1,500 करोड़ रुपये विश्व बैंक द्वारा दिए जाएँगे, 1,000 करोड़ रुपये केंद्र द्वारा वहन किए जाएंगे जबकि राज्य सरकारें 500 करोड़ रुपये लगाएंगी.
- यह योजना उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब में प्रारंभिक चरण में 5 वर्ष की अवधि के लिए होगी और उसके बाद देश के अन्य राज्यों में चलाई जाएगी.
- भगवान लाल साहनी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नियुक्त
- भगवान लाल साहनी को नवगठित राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
- कौशलेंद्र सिंह पटेल, सुधा यादव और आचार्य तल्लुजू को आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है.
- उनके नामों को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मंजूरी दी है. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अधिनियम, 1993 को रद्द करने के बाद, 2018 में संसद द्वारा NCBC को संवैधानिक दर्जा दिया गया.
- लखनऊ, रांची और चेन्नई समेत छह शहरों में बनेंगे हल्के मकान
- सरकार ने अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से हल्के मकानों का निर्माण करने के लिए गुजरात का राजकोट, झारखंड का रांची, मध्यप्रदेश का इंदौर, तमिलनाडु का चेन्नई, त्रिपुरा का अगरतला और उत्तरप्रदेश का लखनऊ शहरों का चयन किया किया है.
- ये मकान अपेक्षाकृत सस्ते, भूकंप रोधी और रख रखाव करने में सरल होंगे.
- प्रणय कुमार वर्मा को वियतनाम में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त
- विदेश मंत्रालय ने प्रणय कुमार वर्मा को वियतनाम के समाजवादी गणराज्य में भारत का राजदूत नियुक्त किया है.
- प्रणय कुमार वर्मा 1994 कैडर के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं और वर्तमान में विदेश मंत्रालय (MEA) में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं.
- परीक्षा दृष्टि
- वियतनाम - राजधानी - हनोई, राष्ट्रपति - गुयेन फू ट्रोंग, मुद्रा - वियतनामी डोंग
- 3 मार्च: विश्व वन्यजीव दिवस
- विश्व में प्रत्येक वर्ष 3 मार्च को ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ (World Wildlife Day) मनाया जाता है.
- वर्ष 2019 में इस दिवस का विषय (Theme) है- Life below water: for people and planet है.
- यह दिवस वैश्विक स्तर पर विलुप्त संकटापन्न वन्य-जीवों तथा वनस्पतियों के संरक्षण की दिशा में जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है.
- 20 दिसंबर, 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने अपनी 68वीं महासभा में इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी.
- उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू पराग्वे और कोस्टा रिका की आठ दिन की यात्रा पर
- उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू दो देशों पराग्वे और कोस्टा रिका की आठ दिन की यात्रा पर पराग्वे पहुंच गए हैं.
- उनकी यात्रा का उद्देश्य दोनों लातिनी अमरीकी देशों के साथ दि्पक्षीय संबंधों को मजबूत बनाना है.
- किसी भारतीय उप राष्ट्रपति की पराग्वे की यह पहली यात्रा है.
- परीक्षा दृष्टि
- पराग्वे - राजधानी - असुन्सियोन, राष्ट्रपति - मारियो एब्दो बेनिटेज़, मुद्रा - गुआरानी (1 INR - 86 PYG)
- कोस्टा रिका - राजधानी - सान होज़े, राष्ट्रपति - कार्लोस एलवारादो क्वेसादा, मुद्रा - कोस्टा रिका कोलन (1 INR - 8 CRC)
- अमेरिका ने भारत के साथ GSP खत्म करने का फैसला किया
- अमेरिका ने 5 मार्च को भारत के साथ GSP (सामान्य वरीय प्रणाली) खत्म करने का फैसला किया है.
- भारत को अपनी GSP से बाहर करने के लिए 60 दिन का नोटिस दिया गया है.
- अमेरिका के GSP कार्यक्रम के तहत लाभ लेने वाले विकासशील देशों के उत्पादों पर यूएस में कोई आयात शुल्क नहीं लगता.
- भारत के लगभग 2 हजार प्रोडक्ट हैं, जो इसके प्रभाव में आएंगे. इनमें ऑटो पार्ट्स, इंडस्ट्रियल वॉल्व और टेक्सटाइल मैटीरियल प्रमुख हैं.
- परीक्षा दृष्टि
- स. रा. अमेरिका - राजधानी - वाशिंगटन DC, राष्ट्रपति - डोनाल्ड ट्रम्प, मुद्रा - अमेरिकी डॉलर (1 USD - 70 INR)
- रूस आधिकारिक रूप से अमरीका के साथ INF शस्त्र संधि से अलग हो गया
- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमरीका के साथ मध्यम दूरी की परमाणु शक्ति संधि (INF Treaty) से 4 मार्च को औपचारिक रूप से अलग होने का फैसला किया.
- अमेरिका ने इससे पहले INF संधि से हटने का फैसला किया था. INF Treaty (Intermediate-Range Nuclear ForcesTreaty) अमेरिका तथा रूस की 300 से 3,400 मील दूर तक मार करने वाली, ज़मीन से छोड़े जाने वाले क्रूज मिसाइल के निर्माण को प्रतिबंधित करती है.
- 8 दिसंबर, 1987 को अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और तत्कालीन सोवियत रूस (USSR) के राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव ने इस संधि पर हस्ताक्षर किये थे.
- परीक्षा दृष्टि
- रूस - राजधानी - मास्को, राष्ट्रपति - व्लादमिर पुतिन, मुद्रा - रूबल (1 RUB - 1.10 INR)
- अमेरिका ने आधिकारिक रूप से यरूशलम में अपना वाणिज्य दूतावास बंद कर दिया
- संयुक्त राज्य अमेरिका ने आधिकारिक रूप से यरूशलम में अपने वाणिज्य दूतावास को बंद कर दिया है, और फलीस्तीन क्षेत्र में अपने मुख्य राजनयिक मिशन का दर्जा कम करके उसे इज़राइल में अमरीकी दूतावास का नाम दिया है.
- अमरीकी वाणिज्य दूतावास फिलिस्तीनियों के लिए एक वास्तविक दूतावास के रूप में कार्य करता था.
- परीक्षा दृष्टि
- फ़िलिस्तीन - राजधानी - बैतुल मुक़द्दस (येरुशलम), राष्ट्रपति - मोहम्मद अब्बास
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हमजा बिन लादेन को प्रतिबंध सूची में शामिल किया
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हमजा बिन लादेन को अपनी प्रतिबंध सूची के तहत नामित किया है.
- अल-कायदा के पूर्व नेता ओसामा बिन लादेन केे बेटेे पर अब यात्राएं करने और हथियार रखने जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं, साथ ही उसकी संपत्ति भी सील की जाएगी.
- अमेरिका की घोषणा के बाद, सऊदी अरब ने कहा कि उसने नवंबर में शाही फरमान के माध्यम से हमजा बिन लादेन की नागरिकता रद्द कर दी थी.
- परीक्षा दृष्टि
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद - संयुक्त राष्ट्र के छः प्रमुख अंगों में से एक अंग है, जिसका उत्तरदायित्व है अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखना.
- सदस्य - सुरक्षा परिषद में 15 सदस्य है, पांच स्थाई और दस अल्पकालिक (प्रत्येक 2 वर्ष के लिए) पांच स्थाई सदस्य हैं चीन, फ़्रांस, रूस, ग्रेट ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका .
- इसरो ने स्कूली बच्चों के लिए युवा विज्ञानी कार्यक्रम शुरू किया
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरोने स्कूली बच्चों के लिए युवा विज्ञानी कार्यक्रम शुरू किया है.
- बच्चों को अंतरिक्ष की गतिविधियों के बारे में रुचि पैदा करने के लिए इसरो के वैज्ञानिक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों के बारे में उन्हें बुनियादी बातों से अवगत करायेंगे.
- परीक्षा दृष्टि
- इसरो (Indian Space Research Organisation, ISRO) - स्थापना - 15 अगस्त 1969, मुख्यालय - बेंगलुरु, अध्यक्ष - डॉ. के. सिवान
- टाटा स्टील को दुनिया की सबसे नैतिक कंपनियों में से एक
- टाटा स्टील ने 2019 विश्व की सबसे नैतिक कंपनियों में से एक के रूप में पुरस्कार प्राप्त किया है.
- यह पुरस्कार एथिस्फेयर इंस्टीट्यूट, यूएसए द्वारा दिया गया है.
- कंपनी को पहले भी 7 बार यह मान्यता दी गई थी और वह 'धातु, खनिज और खनन' उद्योग में केवल दो पुरस्कृतों में से एक है.
- 2019 में, 21 देशों और 50 उद्योगों में 128 पुरस्कृतों को मान्यता दी गई है.
- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज कुंभ-2019 में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम संपन्न
- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज कुंभ-2019 में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम संपन्न हो गया है.
- महाशिवरात्रि के अवसर पर कल एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई.
- 49 दिनों तक चला कुंभ मेला कल महाशिवरात्रि के पवित्र स्नान के साथ समाप्त हो गया.
- प्रयागराज कुंभ मेला 2019 को तीन क्षेत्रों में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में रखा गया है.
- इसमें सबसे बड़ी यातायात और भीड़ प्रबंधन योजना, पेंट माई सिटी योजना के तहत सार्वजनिक स्थलों पर सबसे बड़ी पेंटिंग और सबसे बड़ा स्वच्छता और अपशिष्ट निपटान तंत्र शामिल हैं.
- परीक्षा दृष्टि
- उत्तरप्रदेश - राजधानी - लखनऊ, मुख्यमंत्री - योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल - राम नाइक
- हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री परिवार सम्मान निधि योजना की घोषणा की
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में 'मुख्मंत्री परिवार सम्मान निधि’ योजना का शुभारंभ किया.
- यह मुख्य रूप से राज्य के किसानों के लिए है, जो 5 एकड़ तक के क्षेत्रों के साथ भूमि पर खेती करते हैं और 15,000 रुपये प्रति माह से कम की आय वाले परिवार हैं.
- यह योजना 6,000 रूपये वार्षिक प्रदान करती है.
- यह योजना प्राकृतिक मृत्यु पर 2 लाख रूपये की बीमा सुविधा प्रदान करती है.
- परीक्षा दृष्टि
- हरियाणा - राजधानी - चंडीगढ़, मुख्यमंत्री - मनोहर लाल खट्टर, राज्यपाल - सत्यदेव नारायण आर्य
- असम का हैलाकांडी शीर्ष आकांक्षात्मक जिला घोषित
- नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग रिपोर्ट के अनुसार, असम के हैलाकांडी को देश के 112 एस्पिरेशनल जिलों में शीर्ष आकांक्षात्मक जिला घोषित किया है.
- असम के हैलाकांडी ने नवंबर-दिसंबर 2018 और जनवरी 2019 के दौरान अपने प्रदर्शन के आधार पर 52 वें स्थान से पहले स्थान की विशाल छलांग लगाई है.
- एक आकांक्षात्मक जिले के रूप में पहली रैंक हासिल करने के लिए हेलाकांडी को 10 करोड़ रुपये का आवंटन दिया जाएगा.
- परीक्षा दृष्टि
- असम - राजधानी - दिसपुर, मुख्यमंत्री - सर्वानंद सोनोवाल, राज्यपाल - प्रो. जगदीश मुखी
- मध्य प्रदेश के सीहोर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान की आधारशिला रखी
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की सचिव श्रीमती शकुंतला डी. गैमलिन ने मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में भोपाल-सीहोर राजमार्ग से लगे शेरपुर गांव में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान की आधारशिला रखी.
- यह संस्थान देश में अपनी तरह का पहला होगा.
- केंद्र सरकार ने तीन साल की शुरुआती अवधि के लिए इस परियोजना के लिए 180 करोड़ रुपये के परिव्यय को मंजूरी दी है.
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अक्टूबर 2018 में इस संस्थान के लिए लगभग 25 एकड़ भूमि मुफ्त आवंटित की गई थी.
- परीक्षा दृष्टि
- मध्यप्रदेश - राजधानी - भोपाल, मुख्यमंत्री - कमलनाथ, राज्यपाल - आनंदीबेन पटेल
- रोजर फेडरर ने दुबई टेनिस प्रतियोगिता जीतकर एक सौवां ए टी पी सिंगल्स खिताब अपने नाम किया
- स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराकर दुबई टेनिस प्रतियोगिता जीत ली है.
- यह उनका एक सौवां ए. टी. पी. सिंगल्स खिताब है.
- अमरीका के जिमी कॉनर्स के बाद एक 100 खिताब जीतने वाले फेडरर दूसरे टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं.
- कॉनर्स के 109 खिताबों का रिकार्ड तोड़ने के लिए उन्हें 10 और प्रतियोगिताएं जीतने की जरूरत है.
Post a Comment