Current Affairs 04 march 2019 || मार्च 2019 करंट अफेयर्स
मार्च 2019 करंट अफेयर्स
Q.1. हाल ही में विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया गया है ?
a. 02 मार्च
b, 01 मार्च
c. 03 मार्च
d. इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में STARS योजना की शुरुआत किस मंत्रालय ने की है ?
a. कृषि मंत्रालय
b. मानव संशाधन एवं विकास मंत्रालय
c. वित्त मंत्रालय
d. इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में किसे मिसाइल सिस्टम अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है ?
a. के शिवान
b. राजीव कुमार।
c. जी सतीश रेड्डी
d. इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में मैके सैल किस देश के दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गये हैं ?
a. कम्बोडिया
b. सिंगापुर
c. सेनेगल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने किस के साथ समझौता किया है ?
a. OLA
b. paytm
c. UBER
d. इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में किस राज्य ने राइस नॉलेज बैंक की शुरुआत की है ?
a. हिमाचल प्रदेश
b. असम
c. कर्नाटक
d. इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में किस राज्य के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने SKOCH अवार्ड 2018 जीता है ?
a. मणिपुर
b. अरुणाचल प्रदेश
c. ओडिशा
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में क्लाशनिकोव राइफल्स यूनिट का उद्धाटन कहाँ किया | गया है ?
a. वाराणसी
b. अमेठी
c. गोरखपुर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में सुधार एजेंडा लागू करने में कौनसा बैंक सबसे आगे रहा
a. HDFC बैंक
b. PNB
c. आईसीआईसीआई बैंक
d. इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में भारत प्रशांत क्षेत्रीय वार्ता के दूसरे संस्करण का आयोजन | कहाँ किया गया है ?
a. मुंबई
b. नई दिल्ली
c. चेन्नई
d. इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में मैनामती मैत्री अभ्यास 2019 भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया है ?
a. श्री लंका
b. भूटान
c. बांग्लादेश
d. इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में किसने आठवीं बार दुबई ओपन टेनिस खिताब जीता है ?
a. स्टेफानोस सिटसिपास
b. रोजर फेडरर
c. राफेल नडाल
d. इनमें से कोई नहीं
pdf file download - click
- गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में गोरखपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया और चयनित किसानों के खाते में दो - दो हजार रूपए की पहली किस्त अंतरित की.
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो हेक्टेयर जोत वाले लघु और सीमांत किसानों को छह हजार रुपये दिये जाने का प्रस्ताव है.
- इस योजना का लाभ एक दिसंबर 2018 से मिलेगा.
- प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक राष्ट्र को समर्पित
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय युद्ध स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया.
- यह स्मारक उन 25,942 बहादुर सैनिकों के सम्मान में समर्पित होगा जिन्होंने आजादी के बाद से देश की सेवा में अपने प्राणों का बलिदान दिया है.
- इसमें चार वृत्ताकार परिसर होंगे और एक ऊंचा स्मृति स्तंभ भी होगा, जिसके नीचे अखंड ज्योति जलती रहेगी. चारों वृत्तों के नाम अमर चक्र, वीरता चक्र, त्याग चक्र व रक्षक चक्र होंगे.
- भारत द्वारा चौथा वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य साझेदारी सम्मेलन आयोजित
- केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने आज नई दिल्ली में चौथे वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य सोझेदारी सम्मेलन का उद्घाटन किया.
- डिजिटल स्वास्थ्य पर वैश्विक अंतर-सरकारी सम्मेलन का आयोजन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) तथा वैश्विक स्वास्थ्य डिजिटल साझेदारी (GDHP) के सहयोग से किया जा रहा है.
- परीक्षा दृष्टि
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) - स्थापना - 7 अप्रैल 1948, मुख्यालय - जेनेवा, स्वीटजरलैंड, सदस्य देश - 193 देश तथा दो संबद्ध सदस्य
- तमिलनाडु 2 तटरक्षक जिला मुख्यालय प्राप्त करने वाला पहला राज्य बना
- तमिलनाडु थूथुकुडी में दूसरा तटरक्षक जिला मुख्यालय प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.
- इसका पहला मुख्यालय चेन्नई है.
- इसका उद्घाटन राज्य के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा किया गया, थूथुकुडी जिला मुख्यालय को पूर्वी तट और विशेष रूप से राज्य पर सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है.
- परीक्षा दृष्टि
- तमिलनाडु - राजधानी - चेन्नई, मुख्यमंत्री - के. प्लानीस्वामी राज्यपाल - बनवारीलाल पुरोहित
- ऑस्कर पुरस्कार 2019 घोषित
- लॉस एंजलिस में ऑस्कर फिल्म समारोह में भारतीय निर्माता गुनीत मोंगा की फिल्म- पीरिएडः "इन्ड ऑफ सेन्टेंस" को सर्वश्रेष्ठ लघु वृत्त चित्र का पुरस्कार मिला है.
- यह फिल्म महिलाओं के मासिक धर्म के कारण उन्हें समाज से अलग रखने के बारे में है.
- ओलिविया कोलमैन को फिल्म द फेवरिट के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया है.
- समारोह में ग्रीन बुक को सर्वश्रेष्ठ चलचित्र का पुरस्कार प्रदान किया गया है.
- सर्वश्रेष्ठ निर्देशन फिल्म निर्माता अलफांसों कुआरोन की फिल्म रोमा को ऑस्कर पुरस्कार मिला है.
- वायुसेना ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर हमला किया
- भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में खैबर पखतुन्ख्वा के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी शिविर पर हमला किया.
- भारत ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण केंद्र को नष्ट कर दिया है.
- जैश-ए-मोहम्मद के बड़ी संख्या में आतंकवादी प्रशिक्षु वरिष्ठ कमांडर और जिहादियों का समूह जो फिदायिन हमलों की तैयारी कर रहे थे.
- परीक्षा दृष्टि
- पाकिस्तान - राजधानी - इस्लामाबाद, प्रधानमंत्री - इमरान खान, मुद्रा - पाकिस्तानी रुपया (1 INR - 1.9 PKR)
- राष्ट्रपति ने चार वर्ष के लिए गांधी शांति पुरस्कार प्रदान किए
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्ष 2015 से 2018 तक चार वर्ष के लिए गांधी शांति पुरस्कार प्रदान किए.
- 1. 2015 के लिए: विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी को ग्रामीण विकास, शिक्षा और प्राकृतिक संसाधनों के विकास में अपने योगदान के लिए पुरस्कार दिया गया.
- 2. 2016 के लिए: अक्षय पात्र फाउंडेशन पूरे भारत के लाखों बच्चों को मध्याह्न भोजन प्रदान करने में अपने योगदान के लिए और सुलभ इंटरनेशनल भारत में स्वच्छता की स्थिति में सुधार और मैनुअल मैला ढोने वालों से मुक्ति के लिए अपने योगदान के लिए संयुक्त रूप से पुरस्कार दिया गया.
- 3. 2017 के लिए: सुदूर क्षेत्रों में ग्रामीण और जनजातीय बच्चों के लिए शिक्षा प्रदान करने में अपने योगदान के लिए एकल अभियान ट्रस्ट भारत, ग्रामीण सशक्तिकरण, लिंग और सामाजिक समानता.
- 4. 2018 के लिए: भारत और दुनिया भर में कुष्ठ रोग उन्मूलन में उनके योगदान के लिए जापान की योही सासाकावा को.
- भारत-बांग्लादेश संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सम्पृति 2019' आयोजित
- अविरत भारत बांग्लादेश रक्षा सहयोग के हिस्से के रूप में, 02 मार्च से 15 मार्च 2019 तक बांग्लादेश के तंगेल में एक संयुक्त सैन्य अभ्यास सम्पृति-2019 आयोजित किया जाएगा.
- सम्पृति-2019 भारत और बांग्लादेश के बीच एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय रक्षा सहयोग अभ्यास है और यह अभ्यास का आठवां संस्करण होगा, जिसे दोनों देशों द्वारा वैकल्पिक रूप से आयोजित किया गया है.
- परीक्षा दृष्टि
- बांग्लादेश - राजधानी - ढाका, प्रधानमंत्री - शेख हसीना, मुद्रा - टाका (1 INR - 1.2 BDT)
- भारतीय पासपोर्ट 67वें स्थान पर
- 2019 का पासपोर्ट सूचकांक, जो दुनिया के लगभग 199 देशों को उनके वीज़ा-मुक्त स्कोर के आधार पर और UNDP के मानव विकास सूचकांक के अनुसार उनकी रैंकिंग को दर्शाता है, ने दिखाया कि भारतीय पासपोर्ट 2015 में रैंक 77 से 5 साल की अवधि में लगातार मजबूत हुआ है और 2019 में रैंक 67 पर है.
- 25 देश भारतीय पासपोर्ट धारकों को वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति देते हैं, जबकि 39 देश वीजा-ऑन-अराइवल प्रदान करते हैं.
- बिहार: विशेष डॉग स्क्वायड रखने वाला पहला राज्य
- बिहार, शराब की खेप का पता लगाने के लिए एक विशेष डॉग स्क्वाड रखने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है.
- राज्य ने 2 साल पहले शराब पर पूर्ण प्रतिबंध भी लगाया था.
- 20 प्रशिक्षित कुत्ते वर्तमान में दस्ते का हिस्सा हैं और उन्हें हैदराबाद में 9 महीने का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया है.
- डॉग स्क्वायड को अपराध जांच विभाग (CID) द्वारा नियंत्रित किया जाता है.
- परीक्षा दृष्टि
- बिहार - राजधानी - पटना, मुख्यमंत्री - नितीश कुमार राज्यपाल – लालजी टंडन
- राशिद खान T20आई इतिहास में 4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने
- अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर राशिद खान, देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20आई में ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय (टी20आई) में 4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने.
- वह टी 20 आई में हैट्रिक लेने वाले सातवें गेंदबाज भी बने.
- आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने 3-0 के अंतर से टी20आई श्रृंखला जीती.
- अफगानिस्तान ने T20 में सर्वाधिक 278 रन बनाये है.
- पीवी सिंधु ‘तेजस’ सह-पायलट बनने वाली पहली महिला बनीं
- भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु एयर शो में महिला दिवस के भाग के रूप में एयरो इंडिया 2019 में स्वदेशी रूप से बनाए गए लड़ाकू जेट ‘तेजस’ की सह-पायलट बनी, जो तेजस के लिए सह-पायलट बनने वाली पहली महिला बन गई.
- 3 महिला भारतीय वायु सेना की लड़ाकू पायलटों ने बीएई सिस्टम्स (इंग्लैंड) के हॉक- I एडवांस जेट ट्रेनर और रूसी निर्मित मिग -21 के उन्नत संस्करण को भी उड़ाया.
- कौशल विकास कार्यक्रम श्रेयस लाँच
- मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने युवकों में कौशल विकास के जरिये उन्हें काबिल बनाने के लिए ‘श्रेयस’ कार्यक्रम लांच किया है.
- श्री जावडेकर ने कहा कि इस वर्ष स्नातक की डिग्री पाने वाले छात्रों को उद्योग जगत में प्रशिक्षण का कोर्स कर उन्हें कौशल युक्त बनाया जायेगा ताकि वे रोजगार के योग्य हो सकें.
- ट्रंप और किम के बीच वियतनाम में दूसरी शिखर वार्ता
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग के बीच वियतनाम की राजधानी हनोई में दूसरी शिखर वार्ता की शुरूआत हुई.
- पिछले साल जून में सिंगापुर में हुई पहली ऐतिहासिक वार्ता के बाद दोनों नेता मिले.
- परीक्षा दृष्टि
- स. रा. अमेरिका - राजधानी - वाशिंगटन DC, राष्ट्रपति - प्योंगयांग, तानाशाह - डोनाल्ड ट्रम्प, मुद्रा - अमेरिकन डॉलर (1 USD - 70 INR)
- उत्तर कोरिया - राजधानी - किम जोंग उन, मुद्रा - उत्तर कोरियाई वॉन (1 INR - 12.6 KPW)
- वियतनाम - राजधानी - हनोई, राष्ट्रपति - गुयेन फू ट्रोंग, मुद्रा - वियतनामी डोंग (1 INR - 326 VND)
- मुहम्मद बुहारी नाइजीरिया के दूसरे कार्यकाल के लिए दोबारा राष्ट्रपति चुन लिये
- नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदुबुहारी चार साल के दूसरे कार्यकाल के लिए दोबारा राष्ट्रपति चुन लिये गए हैं.
- नाइजीरिया के चुनाव आयोग के अनुसार 76 वर्षीय बुहारी ने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी पूर्व उप-राष्ट्रपति अतिकू अबु बकर को लगभग 40 लाख वोटों के अंतर से हराया.
- परीक्षा दृष्टि
- नाइजीरिया - राजधानी - अबुजा, राष्ट्रपति - मुहम्मदुबुहारी, मुद्रा - नाईजीरियन निरा (1 INR - 5 NGN)
- 4जी और 5जी के लिए भारत के प्रथम स्वदेशी तकनीक से निर्मित सेमिकंडक्टर चिप्स जारी
- नई दिल्ली में बैंगलुरू स्थित सेमिकंडक्टर कंपनी “सिग्नलचिप” द्वारा 4जी/एलटीई और 5जी एनआर मॉडम्स के लिए भारत के प्रथम स्वदेशी तकनीक से निर्मित सेमिकंडक्टर चिप्स को जारी किया गया.
- वर्तमान में केवल 8 कंपनियां और कुछ ही देश सेमिकंडक्टर चिप्स का निर्माण कर सकते हैं और ऐसे में स्वदेशी तकनीक से निर्मित चिप का जारी होना सही मायने में विश्व के लिए मेक इन इंडिया है.
- असम में राज्य सरकार के कर्मचारियों के माता-पिता की रक्षा के लिए PRANAM आयोग शुरू
- असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने PRANAM आयोग की शुरुआत की है, जो राज्य सरकार के कर्मचारियों के माता-पिता की सुरक्षा के लिए लाए गए एक विधेयक से संबंधित मुद्दों की देखभाल के लिए गठित एक पैनल है.
- पेरेंट्स रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड नॉर्म्स फ़ॉर एकाउंटेबिलिटी एंड मॉनिटरिंग (PRANAM) बिल, देश में अपनी तरह का पहला बिल है, जिसका उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों के बुजुर्ग माता-पिता की उनकी ज़रूरत के समय में रक्षा करना है.
- परीक्षा दृष्टि
- असम - राजधानी - दिसपुर, मुख्यमंत्री - सर्वानंद सोनोवाल, राज्यपाल - प्रो. जगदीश मुखी
- T20 में 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने रैना
- सुरेश रैना, टी20 में 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने.
- उन्होंने दिल्ली में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में पुडुचेरी के खिलाफ यूपी के लिए 12 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की.
- वह एमएस धोनी के बाद 300 टी20 खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए.
- 299 मैचों के साथ रोहित शर्मा इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.
- दक्षिणी तट रेलवे के नाम से एक नया रेलवे क्षेत्र बनेगा
- भारतीय रेलवे में दक्षिणी तट रेलवे के नाम से एक नया क्षेत्र बनाया जाएगा.
- रेलवे के इस 18वें क्षेत्र का मुख्यालय आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में होगा.
- इस क्षेत्र के अंतर्गत गुंटकल, गुंटूर और विजयवाड़ा डिविजन होंगी जो अभी दक्षिण मध्य रेलवे के दायरे में हैं.
- भारतीय रेलवे का संचालन अभी 17 क्षेत्रों में बटा हुआ है और हर एक क्षेत्र के अंतर्गत कई डिविजन हैं. प्रत्येक डिविजन का एक मुख्यालय है.
- प्रधानमंत्री जी-वन योजना को मंत्रिमंडल की मंजूरी
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने प्रधानमंत्री जी-वन (जैव ईंधन वातावरण अनुकूल फसल अवशेष निवारण) योजना के लिए वित्तीय मदद को मंजूरी दे दी है.
- इसके तहत ऐसी एकीकृत बायो-इथेनॉल परियोजनाओं को, जो लिग्नोसेलुलॉसिक बायोमास और अन्य नवीकरणीय फीडस्टॉक का इस्तेमाल करती हैं, के लिए वित्तीय मदद का प्रावधान है.
- भारत 'इन्क्लूसिव इंटरनेट इंडेक्स 2019’ में 47 वें स्थान पर
- भारत ‘समावेशी इंटरनेट सूचकांक 2019’ में 47 वें स्थान पर है, जिसे इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा फेसबुक के लिए तैयार किया गया है.
- सूचकांक में 100 देशों को शामिल किया गया था जो दुनिया की आबादी का 94% और वैश्विक जीडीपी का 96% प्रतिनिधित्व करेंगे.
- इस सूचकांक में स्वीडन सबसे ऊपर है जबकि सिंगापुर दूसरे स्थान पर और अमेरिका तीसरे स्थान पर है. भारत ने अपने पिछले वर्ष की रैंक को बनाए रखा.
- जम्मू कश्मीर में संविधान संशोधन आदेश 2019 को मंजूरी
- केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने जम्मू कश्मीर के लिए लागू संविधान में संशोधन आदेश 2019 को मंजूरी दी.
- इससे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए प्रोन्नति लाभ का रास्ता साफ होगा साथ ही राज्य में सरकारी नौकरियों तथा शिक्षण संस्थानों में सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को दस प्रतिशत आरक्षण भी दिया जा सकेगा.
- मंत्रिमंडल ने जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन अध्यादेश-2019 को भी मंजूरी दे दी.
- यह अध्यादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट रहने वाले लोगों को वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों में रहने वालों के समान आरक्षण के लिए जम्मू कश्मीर आरक्षण अधिनियम 2004 में संशोधन का प्रावधान करता है.
- परीक्षा दृष्टि
- जम्मू कश्मीर - राजधानी - श्रीनगर, राज्यपाल – सत्यपाल मालिक
- मंत्रिमंडल ने आगरा और कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी
- मंत्रिमंडल ने आगरा और कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दे दी है.
- आगरा के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 14 किलोमीटर ताज ईस्ट गेट कॉरिडोर पे होंगे और 14 स्टेशन ऑल ऐलिवेटेड कालिंदी विहार कॉरिडोर. दो कॉरिडोर होंगे.
- कानपुर मेट्रो के भी इसी प्रकार से दो कॉरिडोर बनेंगे. इसको पांच वर्ष में कंप्लीट किया जाएगा.
- कैबिनेट ने राष्ट्रीय खनिज नीति 2019 को मंजूरी दी
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 28 फरवरी को राष्ट्रीय खनिज नीति 2019 को मंजूरी दे दी,
- विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘2019 नीति में खनन गतिविधि को उद्योग का दर्जा देने का प्रस्ताव है ताकि निजी क्षेत्र के लिए खनन के वित्तपोषण और निजी क्षेत्र द्वारा अन्य देशों में खनिज परिसंपत्तियों के अधिग्रहण को बढ़ावा दिया जा सके."
- इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय खनिज नीति 2019, मौजूदा राष्ट्रीय खनिज नीति 2008 का स्थान लेगी जिसे 2008 में घोषित किया गया था.
- मंत्रिमंडल ने ग्वालियर में दिव्यांगजन खेल-कूद केंद्र स्थापित करने को मंजूरी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिव्यांगजन खेल-कूद केंद्र स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
- इसे सोसायटी पंजीकरण अधिनियम,1860 के तहत पंजीकृत किया जाएगा.
- इसका नाम दिव्यांगजन खेल-कूद केंद्र, ग्वालियर होगा. इस केंद्र को लगभग 170.99 करोड़ रुपये की लागत से पांच वर्ष में निर्मित किया जाएगा.
- OIC के पूर्ण सत्र में पहली बार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुआ भारत
- भारत ने 1 मार्च को इस्लामी सहयोग संगठन (IOC) के पूर्ण सत्र को संबोधित किया.
- इसका आयोजन 1-2 मार्च को अबु धाबी में किया गया है, जिसे भारत की तरफ से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हिस्सा लिया.
- यह पहली बार है जब भारत को सम्मानित अतिथि के रूप में इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) की बैठक में आमंत्रित किया गया है.
- परीक्षा दृष्टि
- The Organisation of Islamic Cooperation (OIC) - यह 57 देशों का प्रभावशाली समूह है. OIC का मुख्यालय जेद्दा, (सऊदी अरब) में है.
- IRCTC ने अपना डिजिटल पेमेंट गेटवे 'IRCTC iPay' लॉन्च किया
- IRCTC ने 'IRCTC iPay' नामक अपना एक डिजिटल पेमेंट एग्रीगेटर लॉन्च किया है.
- iPay के साथ, यात्रियों को किसी भी तृतीय-पक्ष प्लेटफ़ॉर्म की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि यह क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस और अंतर्राष्ट्रीय कार्ड जैसे भुगतान विकल्प प्रदान करेगा.
- क्रिस गेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी
- वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
- ग्रेनाडा में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में, गेल ने 162 रन बनाए.
- गेल भी एकदिवसीय मैचों में 10,000 रन की उपलब्धि भी प्राप्त की है और ब्रायन लारा (10-2905 रन) के बाद इस उपलब्धि को प्राप्त करने वाले दूसरे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी बन गए है.
- भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान स्वदेश लौटे
- भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान की हिरासत से रिहाई के बाद स्वदेश आ गए हैं.
- अटारी वाघासीमा पर पाकिस्तान ने उन्हें भारतीय अधिकारियों को सौंपा.
- बीसीसीआई ने पाकिस्तान की हिरासत से रिहा होने वाले वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के सम्मान में टीम इंडिया की जर्सी नंबर एक समर्पित की है.
- अजय नारायण झा 15 वें वित्त आयोग के सदस्य बने
- अजय नारायण झा श्री शक्तिकांत दास के स्थान पर 15 वें वित्त आयोग में शामिल हुए, जिन्होंने भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर के रूप में नियुक्त होने के बाद आयोग के सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया था.
- 15 वें वित्त आयोग का गठन नवंबर, 2017 में एन के सिंह की अध्यक्षता में 5 साल, अप्रैल, 2020 से मार्च, 2025 तक 5 वर्षों की अवधि के लिए केंद्र और राज्यों के बीच राजस्व के फॉर्मूले को तय करने के लिए किया गया था.
Post a Comment