4 April 2019 Current Affairs | Daily Current Affairs | Current Affairs In Hindi
करेंट अफेयर्स क्विज़: 04 अप्रैल 2019
1. निम्नलिखित में से कौन सा देश विश्व में सबसे पहले 5जी नेटवर्क लॉन्च कर रहा है?a. चीन
b. अमेरिका
c. दक्षिण कोरिया
d. वियतनाम
विवरण: दक्षिण कोरिया पूरे देश में 5जी नेटवर्क की सुविधा लॉन्च कर रहा है. इससे दक्षिण कोरिया 5जी नेटवर्क वाला पहला देश बनेगा. 5जी नेटवर्क आने के बाद वायरलेस इंटरनेट की रफ्तार 4जी नेटवर्क की तुलना में 20 गुना तक बढ़ जाएगी.
2. भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में रेपो रेट में कितनी कमी की है?
a. 0.30%
b. 0.25%
c. 0.20%
d. 0.15%
विवरण: आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है. यह 6.25% से घटकर 6% हो गई है. मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) की बैठक खत्म होने के बाद ब्याज दरों का ऐलान किया गया.
3. हाल ही में किस देश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'जायेद मेडल' से नवाजने का फैसला किया है?
a. जापान
b. नेपाल
c. चीन
d. संयुक्त अरब अमीरात
विवरण: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'जायेद मेडल' से सम्मानित करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान भारत और यूएई के आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए दिया गया है.
4. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मार्च 2019 में कितने अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौतों (एपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं?
a. 20
b. 25
c. 18
d. 12
a. 20
b. 25
c. 18
d. 12
5. एशियाई विकास बैंक ने 2019-20 के लिए किस देश की जीडीपी विकास दर के अनुमान को घटाकर 7.2 प्रतिशत किया?
a. नेपाल
b. चीन
c. भारत
d. रूस
विवरण: एशियाई विकास बैंक ने साल 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी विकास दर के अनुमान को 7.6% से कम करके 7.2 प्रतिशत कर दिया है. इसका मुख्य कारण वैश्विक मांग में गिरावट तथा घरेलु राजस्व में कमी है.
6.
निम्नलिखित में से किस संस्थान ने हाल ही में एक नये एंजाइम की खोज की है
जो बैक्टीरिया की परतों की दीवार को तोड़ने में कामयाब हुआ है?
a. AIIMS
b TERI
c. CCMB
d.NPIT
विवरण: सेंटर फॉर सेलुलर
एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) के वैज्ञानिकों ने हाल ही में वैज्ञानिक
मंजुला रेड्डी की अगुवाई में एक ऐसे एंजाइम ‘scissors enzyme’ की खोज की है
जो बैक्टीरिया की परत की दीवार को तोड़ने में कामयाब हुआ है.
7. भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य तीसरा नौसैनिक युद्धाभ्यास ऑसीइंडैक्स-19 आरंभ .
- इस द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास का उद्देश्य ‘भारतीय नौसेना और रॉयल ऑस्ट्रेलियन नौसेना के बीच सम्पर्क और व्यवसायिक विचारों के आदान-प्रदान के अवसर उपलब्ध कराने के माध्यम से दोनों नौसेनाओं के बीच परस्पर सहयोग और अंतर-संचालन को मजबूती देना और उसमें वृद्धि करना है .
- यह अभ्यास भारत के विजन सागर (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और प्रगति) और सामुद्रिक क्षेत्र में अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रति दोनों देशों के साझा उद्देश्यों को रेखांकित करता है तथा मित्र एवं सामंजस्यपूर्ण देशों के साथ एकजुटता प्रकट करता है.
- यह अभ्यास विशाखापट्नम में 200 मील के क्षेत्र में किया जायेगा.
- परीक्षा दृष्टि
- ऑस्ट्रेलिया - राजधानी - केनबरा, प्रधानमंत्री – स्कोट मोरिसन, मुद्रा - ऑस्ट्रेलियन डॉलर (1 AUD - 50.7 INR)
- 8. अमेरिका ने भारत को सीहॉक हेलिकॉप्टर बेचने को दी मंजूरी
- अमेरिका ने भारत को 24 एम एच-60 आर रोमियो सीहॉक हेलिकॉप्टरों को बेचे जाने को मंजूरी दे दी है.
- सीहॉक हेलिकॉप्टर दुश्मन की पनडुब्बियों को नष्ट करने के अतिरिक्त जहाजों को खदेड़ने और समुद्र में तलाश एवं बचाव अभियान में कारगर साबित होंगे.
- इस हेलिकॉप्टर को खासकर समुद्री मिशन के लिए बनाया गया है.
- इस एंटी सबमरीन हेलिकॉप्टर को जहाज, युद्धपोत और विमान वाहक पोत आदि से ऑपरेट किया जा सकता है.
- परीक्षा दृष्टि
- स. रा. अमेरिका - राजधानी - वाशिंगटन DC, राष्ट्रपति - डोनाल्ड ट्रम्प, मुद्रा - अमेरिकी डॉलर (1 USD - 70 INR)
9. 'कैफे साइंटिफिक' केरल में शुरू
-
‘कैफे साइंटिफिक’ केरल राज्य में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से अपने तरह का पहला उपक्रम है.
-
कैफ़े ने जनता के लिए वैज्ञानिक अनुसंधानों का रहस्य उजागर करके विज्ञान को लोकप्रिय संस्कृति में वापस लाने की परिकल्पना की है, साथ में इसका उद्देश गैर-वैज्ञानिक विशेष रूप से जो सामाजिक नीति निर्धारण को प्रभावित करते हैं उन्हें सहजता से विज्ञान और प्रौद्योगिकी के मुद्दों का आकलन करने के लिए सशक्त बनाना यह है.
-
यह फ्रेंच कैफे फिलोसोफिक मॉडल पर आधारित एक जमीनी स्तर पर सार्वजनिक विज्ञान की पहल है. इंग्लैंड में उत्पन्न, इस अवधारणा ने जल्दी से लोकप्रियता हासिल की और अन्य देशों द्वारा अपनाया गया.
-
परीक्षा दृष्टि
-
केरल - राजधानी - तिरुअनन्तपुरम, मुख्यमंत्री - पी. विजयन राज्यपाल - पी. सदाशिवम
- जापान में एक मई को युवराज नारुहितो के राजगद्दी संभालते ही नए शाही युग की शुरुआत होगी. इसका नाम 'रीवा' रखा गया है. यह नाम एक प्राचीन कविता से लिया गया है.
- रीवा की शुरुआत के साथ 1989 में शुरू हुए हीसेई युग का अंत होगा.
- जापानी कैलेंडर प्रणाली गेंगो के मुताबिक, देश में काल निर्धारण में अब रीवा नाम प्रयोग किया जाएगा.
- जापान के वर्तमान राजा सम्राट अकिहितो 30 अप्रैल को राजगद्दी छोड़ रहे हैं.
- परीक्षा दृष्टि
- जापान - राजधानी - टोक्यो, प्रधानमंत्री - शिंजो आबे, मुद्रा - येन (1JPY - 1.6 INR
Post a Comment