Indian Air Force Recruitment 2018
Click This Link :- airman y group syllbusClick This Video Link :- VIDEO LINK
वायुसेना के बारे में :- भारतीय वायुसेना (इंडियन एयरफोर्स) भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है जो देश के लिए वायु युद्ध, वायु सुरक्षा, एवं वायु चौकसी का महत्वपूर्ण काम करती है। इसकी स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गयी थी। आजादी से पहले इसे रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था। 1945 में हुए द्वितीय विश्वयुद्ध में भारतीय वायुसेना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आजादी के पश्च्यात इसमें से “रॉयल” शब्द हटाकर सिर्फ “इंडियन एयरफोर्स” कर दिया गया।
आज़ादी के बाद से ही भारतीय वायुसेना पडौसी मुल्क पाकिस्तान के साथ चार युद्धों व चीन के साथ एक युद्ध में अपना योगदान दे चुकी है। अब तक इसने कईं बडे मिशनों को अंजाम दिया है जिनमें ऑपरेशन विजय – गोवा का अधिग्रहण, ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन कैक्टस व ऑपरेशन पुमलाई शामिल है। ऐसें कई विवादों के अलावा भारतीय वायुसेना संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन का भी सक्रिय हिसा रही है।
Post a Comment