5 MARCH 2019 Current Affairs | Daily Current Affairs | Current Affairs In Hindi

     



Q.1. हाल ही में वन नेशन वन कार्ड किसने लांच किया है ? 
a. रामनाथ कोविंद 
b. नितिन गणकरी 
c. नरेंद्र मोदी 
d. इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में ग्राम समृद्धि योजना की शुरुआत किस मंत्रालय ने की है ? 
a. कृषि मंत्रालय 
b. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
c. वित्त मंत्रालय 
d. इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में 15वें वित्त आयोग के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? 
a. के शिवान
b. राजीव कुमार
c. अजय नारायण झा 
d. इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में प्रणय कुमार वर्मा को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
a. कम्बोडिया 
b. सिंगापुर
c. वियतनाम 
d. इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में आंद्रे प्रेविन का निधन हुआ है वे कौन थे ? 
a. लेखक 
b. पत्रकार
c. संगीतकार 
d. इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में AIIB ने किस राज्य में ग्रामीण सड़क परियोजना के लिए 455 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण स्वीकृत किया है ? 
a. हिमाचल प्रदेश 
b. आंध्र प्रदेश 
c. कर्नाटक 
d. इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने जल अमृत योजना शुरू की है ? 
a. मणिपुर 
b. अरुणाचल प्रदेश 
c. कर्नाटक 
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में ICC की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a. सचिन तेंदुलकर 
b. अनिल कुम्बले 
c. राहुल द्रविड़ 
d. इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री परिवार सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है ?
a. हिमाचल प्रदेश 
b. हरियाणा 
c. कर्नाटक 
d. इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में विकलांगता खेल केंद्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ? 
a. मुंबई 
b. ग्वालियर 
c. चेन्नई 
d. इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर किस देश में अपना वाणिज्य दूतावास बंद किया है ? 
a. श्री लंका 
b. भूटान
c. इजराइल 
d. इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार किसे प्रदान किया जाएगा ? 
a. समर्थ मित्तल 
b. अभिनंदन वर्तमान 
c. उमंग जोशी 
d. इनमें से कोई नहीं

                            download pdf file - click


साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

•    जीएसटी परिषद ने निर्माणाधीन परियोजनाओं में मकानों पर जीएसटी की दर 12% से घटाकर इतना करने की घोषणा की है – 5%

•    ऑस्कर 2019 में  किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है – ग्रीन बुक

•    वह गायिका जिसे हाल ही में ‘ए स्टार इज़ बॉर्न’ के गाने शैलो’ के लिए बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग केटेगरी का ऑस्कर पुरस्कार मिला है – लेडी गागा

•    भारतीय पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म जिसे हाल ही में ऑस्कर 2019 में बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट पुरस्कार मिला है – पीरियड. एंड ऑफ़ सेंटेंस

•    वह स्थान जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान योजना का शुभारंभ किया गया – गोरखपुर

•    वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक देश को समर्पित किया – नई दिल्ली

•    वह खिलाड़ी जिसने ट्वेंटी-20 मैच में 4 गेंदों पर 4 विकेट हासिल किये – राशिद खान

•    वह कम्पनी जिसे हाल ही में महिला सशक्तिकरण के लिए फिक्की सीआरआर अवार्ड से सम्मानित किया गया है – जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड

•    वह राज्य जिसने हाल ही में सुजलाम सुफलाम जल संचय अभियान के दूसरे संस्करण को लॉन्च किया – गुजरात

•    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में इस स्थान पर अपोलेमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया – लखनऊ

•    केंद्रीय स्वास्थ्य  और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने 25 फरवरी 2019 को जिस शहर में चौथे वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य साझेदारी सम्मेलन का उद्घाटन किया- नई दिल्ली

•    केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश के भोपाल और जिस राज्य के जोरहाट में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) का उद्घाटन किया- असम

•    अफगानिस्तान ने जिस देश के चाबहार बंदरगाह के जरिए भारत को निर्यात करना शुरू कर दिया है- ईरान

•    मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली देश की एकमात्र निजी एजेंसी स्काईमेट ने 2019 में जिस देश में सामान्य मानसून रहने का अनुमान जताया है- भारत

•    वह राज्य जिसने सुजलाम सुफलाम जल संचय अभियान के दूसरे संस्करण को लांच किया- गुजरात

•    दिल्ली सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 के बजट में शिक्षा को दिया गया प्रतिशत है – 26 प्रतिशत

•    दिल्ली सरकार के एंटरप्रेन्योर करिकुलम के तहत बजट भाषण में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को दी जाने वाली धनराशि है – 1,000 रुपये

•    हरियाणा सरकार के बजट भाषण 2019-20 में किसान पेंशन और अन्य किसान योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि है – 1500 करोड़ रुपये

•    हरियाणा सरकार के 2019-20 के बजट भाषण में सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग को आवंटित राशि है - 211 करोड़ 30 लाख रुपये

•    राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा इन्हें वर्ष 2018 के लिए गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है - योहेई ससाकावा

•    भारतीय वायुसेना ने जिस इंडियन फाइटर जेट के जरिये एलओसी पार (पाक) आतंकियों के ठिकानों पर निशाना बनाया- मिराज-2000

•    भारत की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल जिसका हाल ही में परीक्षण किया गया है - QRSAM


•    वह भारतीय जिसे हाल ही में हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में टॉप-10 में जगह दी गई है – मुकेश अंबानी

•    प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली के इस्कॉन में उद्घाटन की गई विश्व की सबसे बड़ी भगवदगीता का वजन है – 800 किग्रा

•    केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में जयपुर स्थित बगरु में ब्लॉक प्रिटिंग के संरक्षण हेतु जिस म्यूजियम का उद्घाटन किया है - तितानवाला म्यूजियम 

•    केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत मंजूरी दिए गये घरों की संख्या है – 5 लाख

•    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से जितने साल का प्रतिबंध लगा दिया है- 2 साल
•    भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट, चकोठी और जिस जगह में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया- मुजफ्फराबाद
•    आरबीआई ने सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक और जिस बैंक को 'त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई' (पीसीए) सूची से बाहर कर दिया है- कॉर्पोरेशन बैंक
•    उद्योगपति गौतम अदाणी के अदाणी समूह ने निजीकरण के लिए रखे गए सभी जितने हवाईअड्डों के अगले 50 वर्षों तक परिचालन को लेकर बोलियां जीत ली हैं-06
•    अफगानिस्तान ने जिस देश की सेना के अतिक्रमण को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में शिकायत की है- पाकिस्तानी सेना
•    वेस्टइंडीज के क्रिस गेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 और वनडे क्रिकेट में जितने छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं-300 छक्के
•    हाल ही में राष्ट्रीय दवा मूल्य नियामक एनपीपीए ने कैंसर, डायबिटीज़, संक्रमण, दर्द और अस्थमा समेत अन्य बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली कुल जितने दवाओं की कीमतें निर्धारित कर दी है-36
•    भारत के सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने 27 फरवरी 2019 को दिल्ली में जारी शूटिंग विश्व कप में जितने मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट का स्वर्ण पदक जीत लिया-10 मीटर
•    वह भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जिसने 27 फरवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 350 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं- महेंद्र सिंह धोनी
•    रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने हाल ही में करीब जितने रुपये के रक्षा उपकरणों की खरीद को मंज़ूरी दे दी है-2,700 करोड़ रुपये
•    इन्हें हाल ही में नेशनल बुक ट्रस्ट का चेयरमैन नियुक्त किया गया है – गोविन्द प्रसाद शर्मा
•    वह राज्य जिसने परिवार समृद्धि योजना की घोषणा की है – हरियाणा
•    बधिर लोगों के लिए हाल ही में आईएसएल द्वारा जारी किये गये शब्दकोश में कुल शब्द हैं – 6000
•    वह कंपनी जिसके द्वारा 4जी/एलटीई और 5जी एनआर मॉडम्स के लिए भारत के प्रथम स्वदेशी तकनीक से निर्मित सेमिकंडक्टर चिप्स को जारी किया गया – सिग्नलचिप
•    मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने युवाओं में कौशल विकास के जरिये उन्हें काबिल बनाने के लिए जिस पोर्टल को लॉन्च किया है, उसका नाम है – श्रेयस